Bhavan ka Paryayvachi Shabd (15+ Important Words)| भवन का पर्यायवाची शब्द

 भवन का अर्थ होता है एक बड़ा मकान जो संभवतः एक साधारण निवास या घर की तुलना में बड़ा और शानदार हो.

अपने सामान्य ज्ञान से हम भवन के कुछ समानार्थी शब्द ढूंढ सकते है.

‘घर’, ‘गृह’, ‘निवास’, ‘वास’, डेरा इत्यादि तो हम जानते ही हैं. इन्हे ‘भवन’ का समानार्थी (bhavan ka samanarthi) माना जा सकता है.

‘हिमालय’ अर्थात हिम या बर्फ का घर। यह दो शब्दों ‘हिम’ और ‘आलय’ से बना हुआ है. इस लिए ‘आलय’ शब्द को भवन का पर्यायवाची ( bhavan ka paryayvachi shabd ) शब्द कहा जा सकता है.

The featured image was created on Canva.

भवन का पर्यायवाची शब्द | Bhavan ka Paryayvachi Shabd

भवन के कुछ पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं:

1प्रासाद
2आलय
3निकेतन
4सदन
5इमारत
6कोठी
7गृह
8घर
9निवास
10आवास
11आगार
12वास
13शाला
14आयतन
15धाम
16गेह
भवन का पर्यायवाची शब्द | bhavan ka paryayvachi shabd

भवन के पर्यायवाची शब्दों से वाक्य रचना

  • प्रासाद – नगर के बीचो-बीच स्थित राज प्रासाद की शोभा न्यारी थी।
  • सदन सदन का निर्माण कुछ ऐसे हुआ था जैसे उसके कण-कण में राजा की छवि बसी हो।
  • इमारत – मैं थोड़ी देर तक उस चैबीस मंजिली इमारत को देखता ही रहा।
  • आलय – वहां से पर्वत-राज की जो छटा दिखाई देती है उससे ही पता चलता है कि उन्हें क्यों हिम का आलय कहा जाता है।
  • गृह – बंदी-गृह में पता नहीं क्यों सवेरे से ही शोर मचा हुआ था।
  • आवास – मंत्री जी ने अपने आवास पर एक सभा का आयोजन किया है।
  • धाम – जँहा शिक्षा मिलती है उस विद्यालय का महत्त्व भी ईश्वर के धाम से कम नहीं होता है। 

रामचरित मानस में रावण के भवन का वर्णन

रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड में हनुमान जी माता सीता का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। इसी सन्दर्भ में गोस्वामी तुलसी दस जी ने रावण एवं विभीषण के भवनों का उल्लेख किया है।

मंदिर मंदिर प्रति कर सोधा ।

देखे जँह तँह अगणित जोधा ।।

गयउ दसानन मंदिर माहीं।

अति बिचित्र कहि जात सो नाहीं ।।

इस चौपाई का अर्थ है: उन्होंने हर भवन में खोजा। जँहा -तँहा उन्होंने अनगिनत योद्धा देखे। इसके बाद वे रावण के महल में गए। (गोस्वामी जी ने ‘भवन’ या ‘महल’ के लिए ‘मंदिर’ शब्द का उपयोग किया है। ) वह महल अत्यंत विचित्र था जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता।

इसके बाद की जो चौपाई राम चरित मानस में है उसका वर्णन इस प्रकार है:

महावीर जी ने रावण को अपने महल में सोते हुए देखा। वहां भी उन्होंने सीता जी को ढूँढ़ने की कोशिश की। पर उन्हें माता सीता दिखाई नहीं दीं। इसके बाद उन्हें एक सुन्दर भवन दिखाई पड़ा. उसमे भगवान का एक मंदिर बना हुआ था। यह विभीषण का महल था।

FAQs

Ghar ko क्या क्या Bolate hain?

घर के पर्यायवाची शब्द हैं
गृह,
निवास,
आवास,
आलय ,
डेरा,
मकान इत्यादि।

कौन सा शब्द घर का पर्यायवाची नहीं है?
(a) मकान (b) मधुशाला (c) निवास (d) वास

(b) मधुशाला

इमारत का वाक्य क्या होगा?

बरसों पुरानी यह इमारत आज भी इतनी मज़बूती से खड़ी है कि कई भूकंप आये मगर उसका बाल भी बांका नहीं हुआ।

इमारत का बहुवचन क्या है?

इमारतें 

‘आलय ‘ प्रत्यय लगा कर पाँच शब्द बनाइये ।

हिमालय
विद्यालय
भोजनालय
देवालय
कार्यालय


भवन क्या है और इसका अर्थ क्या है?

भवन का अर्थ होता है एक बड़ा तथा आलिशान मकान जो वास करने अथवा किसी विशेष कार्य हेतु बना हो। जैसे:
कोई अपने घर का नाम रख सकता है- ” तुलसी भवन “
आयकर से जुड़े कार्यों को करने हेतु जो भवन होता है, उसे कहते हैं “आयकर भवन “

ये भी पढ़ें:

पर्यायवाची शब्द टेस्ट | Paryayvachi Shabd Test | Score 10/10

[Answered] अतिथि का पर्यायवाची शब्द | Atithi ka Paryayvachi Shabd

कली का पर्यायवाची शब्द | Kali ka Paryayvachi Shabd

चंदा के 15+ पर्यायवाची शब्द | 15+ Chanda ka Paryayvachi Shabd

आनंद का पर्यायवाची शब्द | Aanand ka Paryayvachi Shabd

Nadi ka Paryavachi Shabd Kya Hota Hai? | नदी का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?

अर्जुन का पर्यायवाची शब्द क्या है? | Arjun ka Paryayvachi Shabd Kya Hai?

समुद्र का पर्यायवाची क्या है ? | Samudra ka Paryayvachi Kya Hai? | एक जादुई Trick

Hriday ka Paryayvachi Shabd | ह्रदय का पर्यायवाची शब्द – दिल लगा कर पढ़ें

Aaram ka Paryayvachi shabd Kya Hoga | आराम का पर्यायवाची शब्द | 3 Interesting Facts About Comfort

Total shares
0Shares

Leave a Comment