अम्बु का पर्यायवाची शब्द | Ambu ka Paryayvachi Shabd (10 सटीक शब्द)

अम्बु का पर्यायवाची शब्द जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि अम्बु है क्या?

अम्बु शब्द को बोलचाल की भाषा में पानी या जल कहा जाता है.

अम्बु या जल की परिभाषा

जल एक यौगिक है जिसके अणु दो हाइड्रोजन तथा एक ऑक्सीजन परमाणु से बने होते हैं. यह एक साफ़, रंगहीन, स्वादरहित तथा गंधरहित तरल है जो बादलों से बारिश के रूप में गिरता है तथा नदी, झील, तालाब, सागर इत्यादि में विद्यमान होता है.

शरीर की संरचना जिन पंचतत्वों से माना गया है उनमे से भी एक ‘जल’ है. पंचतत्वों के नाम इस प्रकार हैं:

  • क्षिति
  • जल
  • पावक
  • गगन
  • समीर

अम्बु का पर्यायवाची शब्द | Ambu ka Paryayvachi Shabd

अम्बु के पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं:

Sl_Noअम्बु का पर्यायवाची शब्द | Ambu ka Paryayvachi Shabd
1जल
2पानी
3नीर
4सलिल
5तोय
6वारि
7पय
8उदक
9आब
10मेघपुष्प
Ambu ka Paryayvachi Shabd

अम्बु से सम्बंधित शब्दों से वाक्य-रचना

  • अम्बुद: कारे अम्बुद ने सूर्य को चारो ओर से घेर लिया है।
  • अम्बुज: अम्बुज-आच्छादित सरोवर की सुंदरता ने भीम का मन मोह लिया।
  • सरोज: रामधारी सिंह दिनकर का नाम हिंदी साहित्य सरोवर के सरोज की तरह याद किया जाता है।
  • अम्बुधि: कप्तान को लगा कि अनंत तक विस्तृत अम्बुधि में ही उन सब की जल-समाधि बन जायेगी।
  • जलद: विभिन्न तरह के फूलों के बीच जलद की शोभा कुछ अलग ही दिख रही थी।

यह प्रश्न आप को कई तरह से पूछा जा सकता है

जैसे:

  • अम्बु का पर्यायवाची शब्द (Ambu ka Paryayvachi Shabd)क्या है?
  • जल के 5 पर्यायवाची शब्द लिखें.
  • नीर का पर्यायवाची शब्द (neer ka paryayvachi shabd) क्या है?
  • पानी का पर्यायवाची शब्द (pani ka paryayvachi shabd) बताएं.
  • जल का पर्यायवाची शब्द क्या है? (jal ka paryayvachi shabd kya hai?)

इत्यादि.

जल के पर्यायवाची शब्दों से कैसे ‘कमल’, ‘बादल’ तथा ‘समुद्र’ शब्दों के पर्यायवाची शब्द बनते हैं? यह जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.

समुद्र का पानी खारा क्यों?

पौराणिक कथाओं मेंसमुद्र के पानी के खारा होने के बारे में एक कहानी बताई गई है . इस कहानी के अनुसार पहले समुद्र का पानी दूध की तरह सफेद एवं मीठा हुआ करता था. पर यह कैसे खारा हो गया इसके बारे में ही यह कथा है.

एक बार पार्वती जी ने शिव जी को पाने के लिए घोर तपस्या किया। उनकी तपस्या के तेज से तीनो लोक कांपने लगे।

इस बीच पार्वती जी के रूप को देखकर समुद्र देवता उन पर मोहित हो गए . उन्होंने देवी पार्वती के सम्मुख विवाह का प्रस्ताव रखा . परंतु पार्वती जी ने कहा कि अपने मन में उन्होंने भगवान शिव को अपना स्वामी मान लिया है. अतः वह उनका प्रस्ताव नहीं मान सकतीं.

इस पर समुद्र देवता कुपित हो गए और उन्होंने शिव जी के बारे में अपशब्द कहने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा, ” उस भस्मधारी में ऐसा क्या है जो मुझ में नहीं है?”

भगवान शिव का अपमान होते देख पार्वती जी अत्यंत क्रोधित हो उठीं. उन्होंने उसी क्षण समुद्र को श्राप दिया कि उसका पानी जन्म-जन्मांतर के लिए खारा हो जाएगा.

तभी से समुद्र का शुद्ध दूध जैसा मीठा पानी हमेशा हमेशा के लिए खारा हो गया.

FAQs


पानी का दूसरा नाम क्या है?

पानी को नीर, सलिल, तोय, वारि, पय, उदक इत्यादि कहा जाता है ।

सबसे शुद्ध पानी का नाम क्या है?

वर्षा के पानी को पानी का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है। परन्तु यह पानी वायुमंडल को पार कर जब धरती पर बरसता है तब तक इसकी शुद्धता प्रदूषण के दुष्प्रभाव से काफी कम हो जाती है।

अंबुज का पर्यायवाची शब्द क्या है?

कमल
पद्म
पंकज
नीरज
वारिज
जलज

और पढ़ें

Aaram ka Paryayvachi shabd Kya Hoga | आराम का पर्यायवाची शब्द | 3 Interesting Facts About Comfort

Hriday ka Paryayvachi Shabd | ह्रदय का पर्यायवाची शब्द – दिल लगा कर पढ़ें

आँख के 9 पर्यायवाची शब्द [ Aankh ka Paryayvachi Shabd ] याद करें – कोई Challenge करे इससे पहले

पहले जानिये ‘अहंकार’ शब्द को पूरी तरह, फिर याद कीजिये इसके 11 पर्यायवाची | Ahankar ka Paryayvachi Shabd

पर्यायवाची शब्द टेस्ट | Paryayvachi Shabd Test | Score 10/10

Bahut ka Paryayvachi Shabd | बहुत के 20+ पर्यायवाची शब्द जानें

Kusum ka Paryayvachi Shabd | आप कुसुम के कितने पर्यायवाची शब्द बता सकते हैं?

‘पत्ता’ के  8 पर्यायवाची शब्द [ Patta ka Paryayvachi Shabd ]: ऐसे पढ़ें कि फिर कभी ना भूलें !

Total shares
0Shares

Leave a Comment