बारिश के प्यारे पर्यायवाची शब्द | Barish Ka Paryayvachi Shabd – 9 Lovely Synonyms

बरसात का मौसम खुशियां लेकर आता है । लगता है जैसे इसे धरती माँ की प्यास बुझाने के लिए भेजा गया हो। पेड़-पौधे झूम उठते हैं। हर तरफ एक ताजगी महसूस होती है। तो इस खूबसूरत मौसम का वर्णन करने के लिए सिर्फ “बारिश” और “बरसात” शब्द ही काफी नहीं हैं, है ना? तो चलिए आज हम Barish ka Paryayvachi Shabd विषय की रंगीन फुहार में सराबोर होते हैं!

Featured image was edited on Canva.com website.

बारिश का पर्यायवाची शब्द (Barish ka Paryayvachi Shabd)

बारिश का पर्यायवाची शब्द जानने के बहुत सारे लाभ हैं। ये न सिर्फ वाक्यों में विविधता लाते हैं बल्कि बारिश के अलग-अलग रूपों का चित्रण भी करते हैं। आइए समझते हैं कुछ लोकप्रिय पर्यायवाची शब्दों और और उनके इस्तेमाल के उदाहरणों को ।  सभी शब्दों के बाद उनके वाक्यों में प्रयोग के उदाहरण भी दिए गए हैं।

शब्द, प्रयोग उदाहरण वाक्य

बरसात (Barsat) – यह बारिश का सबसे आम शब्द है।

बरसात रुकने के बाद वे दोनों बाजार के लिए निकल पड़े।

वर्षा (Varsha) – यह बारिश के लिए खड़ी बोली का शब्द है।

वर्षा के बाद नदी, नाले और तालाब भर गए थे।

वृष्टि (Vrishti) – यह संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ बारिश होता है। यह शब्द थोड़ा औपचारिक है और अक्सर लेखन में इस्तेमाल किया जाता है।

शिला-वृष्टि के बाद आसमान साफ़ हो गया।

बौछार (Bouchhar, meaning downpour) – एकाएक जोरों की बारिश जो कुछ समय के लिए ही हो।

बौछार पड़ने सड़क पर जहाँ -तहाँ पानी जमा हो गया था।  

बरखा ( Barkha) – वर्षा का तद्भव शब्द

लग रहा था सावन की बरखा प्रेमियों के लिए सौगात ले कर आयी थी।

वर्षण (Varshan) – वर्षा का ही दूसरा रूप है. इसका प्रयोग भी औपचारिक लेखन में ज्यादा होता है ।

लग रहा था जैसे भीषण गर्जन-वर्षण के कारण आकाश फट पड़ा है।

फुहार (Fuhaar) – हल्की बारिश जो आनंददायक होती है।

फुहार पड़ने के बाद से मौसम का मिजाज बदल गया है।  

बारिश का पर्यायवाची शब्द

तपती गर्मियों के बाद बारिश की बूँदें मन और शरीर को राहत देती हैं। Picture edited@canva

बूँदा -बाँदी (Boonda-Baandi, meaning-drizzle) – नाममात्र की बारिश जिसमे सिर्फ कुछ बूंदे पड़ती हैं।

सुबह की बूँदा-बाँदी के चलते तापमान कुछ घटा है।

मेह (Meh): यह शब्द हल्की और कोमल बारिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।पेड़ों पर मेह पड़ रही है, जिससे पत्ते चमक उठे हैं.

बरसात के मौसम से जुड़े अन्य शब्द

आकाशी बिजली – बारिश के साथ चमकने वाली बिजली को “आकाशी बिजली” कहते हैं।

आकाशी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी।  

गर्जना – बादलों की गड़गड़ाहट को “गर्जना” कहते हैं।

काले मेघों की गर्जना से आसमान काँप उठा।

झमाझम – जोर से बारिश होने को साधारणतः झमाझम बारिश होना कहते हैं।

झमाझम बारिश में उसका मन-मयूर भी नाच उठा।

मानसून – पावस ऋतु या वर्षा ऋतु को मानसून  कहते हैं।

मानसून का सुहावना मौसम उनके जीवन में भी खुशियाँ ले कर आया।

झड़ी – छोटी बूँदों की वर्षा

जिस दिन मूर्ती-विसर्जन था उस दिन बूँदों की झड़ी लगी हुई थी।

मूसलाधार – बहुत तेज बारिश को मूसलाधार बारिश कहा जाता है। मूसलाधार बारिश के चलते नदी का बाँध कंही-कंही टूट गया था।

बारिश और बरसात शब्दों से जुड़े मुहावरे

बरसाती मेढक होना  – मौकापरस्त, अवसरवादी

तुम एक बरसाती मेंढक से ज्यादा कुछ नहीं हो, जब मौका मिलता है निकल आते हो, वरना दुबक जाते हो।

बारिश करना – कोई वस्तु अधिक मात्रा में उपलब्ध कराना

हमारा नाम लेना था कि चाचा जी ने मिठाइयों की बारिश करवा दी

गाँव में दादा जी के प्यार और स्नेह की बारिश होती रहती और हम बच्चे इसका लुत्फ़ उठाते रहते।

आंसुओं की बारिश होना – बहुत अधिक रुलाई आना

मनोरमा की सूनी आँखों से आंसुओं की बारिश होती रही पर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।

Useful Links

दिमाग में ही हैं “हवालात के पर्यायवाची शब्द” – बस सोचिए! | Hawalat ka Paryayvachi Shabd

झंझट शब्द का पर्यायवाची क्या है | Jhanjhat Shabd ka Paryayvachi Kya Hai |15+ Synonyms

आँख के 9 पर्यायवाची शब्द [ Aankh ka Paryayvachi Shabd ] याद करें – कोई Challenge करे इससे पहले

पहले जानिये ‘अहंकार’ शब्द को पूरी तरह, फिर याद कीजिये इसके 11 पर्यायवाची | Ahankar ka Paryayvachi Shabd

Total shares
0Shares

Leave a Comment