Pad Parichay Class 10, in Hindi | पद परिचय के उदहारण

वैसे तो ‘पद परिचय’ हर छोटी कक्षा से ले कर बड़ी कक्षा तक के लिए आवश्यक है पर Pad Parichay Class 10 Hindi के Board Exam Syllabus में होने के कारण CBSE Class 10 के विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखता है।

यह पाठ हिंदी व्याकरण की आत्मा है। इसे जो विद्यार्थी अच्छी तरह पढ़ या सीख लेते हैं, उन्हें हिंदी भाषा को पढ़ने, लिखने या अपने विचारों को व्यक्त करने में कभी कोई समस्या नहीं आती।

अतः इस पूरे लेख को ध्यान लगाकर अंत तक पढ़ें। यहाँ एक-एक concept को उदाहरणों के साथ अच्छी तरह से बताया गया है। वास्तव में यह पोस्ट toppers के स्तर को ध्यान में रखते हुए ही गढ़ा गया है।

इस पोस्ट में किसी वाक्यांश का सही तरीके से पद परिचय करने के लिए एक 5-step तकनीक बताई गयी है। इसे अच्छी तरह से समझ लेने के बाद, 10th के board exam में हिंदी-A के विकल्प वाले छात्रों के लिए 4 marks पक्के हो जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, जिन परीक्षाओं (जैसे UPTET, CTET इत्यादि) में भी पद परिचय के प्रश्न आते हैं उन सबके लिए यह article अत्यंत उपयोगी है।

5-चरणों में पद-परिचय की विधि

Step-1: पद निर्णय करें: संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया या अव्यय ?

Step-2: पद-उपभेद निर्धारित करें।

  • संज्ञा – जातिवाचक, व्यक्तिवाचक, समूहवाचक, द्रव्यवाचक या भाववाचक?
  • सर्वनाम – पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, सम्बन्धवाचक, प्रश्नवाचक या निजवाचक ?
  • विशेषण – गुणवाचक, संख्यावाचक, परिमाणवाचक, संकेतवाचक या सार्वनामिक?
  • क्रिया – अकर्मक या सकर्मक ?
  • अव्यय – क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक या निपात?

Step-3: लिंग निर्णय करें – स्त्रीलिंग या पुल्लिंग?

Step-4: वचन निर्णय करें – एक वचन या बहुवचन?

Step-5: कारक की पहचान करें – कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण या सम्बोधन?

Pad Parichay Class 10 के लिए संक्षिप्त सूत्र

पदों और उनके प्रकारों को इन सूत्रों की मदद से पहचानिये:

संज्ञा – किसी व्यक्ति, वस्तु , स्थान या भाव का नाम जैसे – गाय, राम, भारत, सूर्य इत्यादि

  • जातिवाचक – संज्ञा शब्द जिससे एक पूरी जाति का बोध हो, जैसे – जानवर
  • व्यक्तिवाचक – वस्तु-विशेष, व्यक्ति-विशेष या एक प्राणी-विशेष का बोध करने वाले संज्ञा शब्द
  • समूहवाचक – व्यक्तियों, वस्तुओं या प्राणियों के समूह को दर्शाने वाले शब्द
  • द्रव्यवाचक – जो शब्द पदार्थ, धातु या द्रव्य का बोध कराएं
  • भाववाचक – वे संज्ञा शब्द जो गुण, दोष, भाव या दशा व्यक्त करते हैं

सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द

  • पुरुषवाचक – बोलने वाले, सुनने वाले या किसी अन्य के बारे में संज्ञा की जगह प्रयुक्त होने वाले शब्द, जैसे- मैं, तुम, वह, हम, तू इत्यादि
  • निश्चयवाचक – ऐसे सर्वनाम शब्द जो किसी प्राणी या वस्तु के स्थान पर प्रयुक्त होकर उसके निकटवर्ती या दूरवर्ती होने का बोध कराएं, जैसे- वह, यह, उस, वे, ये इत्यादि
  • अनिश्चयवाचक – जो सर्वनाम वस्तुओं या प्राणियों की जगह प्रयुक्त होते हुए भी उनके निश्चित सन्दर्भ को नहीं बताते। जैसे- कोई, किसी, कुछ इत्यादि
  • सम्बन्धवाचक – पदों को आपस में जोड़ने वाले सर्वनाम, जैसे- जो-सो, जितना-उतना, जहाँ-वहां, जिसका इत्यादि।
  • प्रश्नवाचक – जिन सर्वनामों का उपयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है। जैसे- कौन, कैसा, कहाँ, कितना इत्यादि
  • निजवाचक – ऐसे सर्वनाम जिनका प्रयोग करता के लिए हो, जैसे- तेरा, मेरा, , उसका, इसका, उनका, तुम्हारा, आपका, हमारा.
pad parichay class 10

विशेषण – संज्ञा या सर्वनाम के गुण, संख्या, परिमाण इत्यादि विशेषताएं बताने वाले शब्द

  • संख्यावाचक – जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या मालूम हो, जैसे- दो, तीन, ग्यारह, कम, प्रत्येक इत्यादि।
  • परिमाणवाचक – संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तौल की विशेषता बताने वाले शब्द, जैसे- पाँच किलो, सवा दो किलो, दस गज़ इत्यादि।
  • संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण – विशेषण के रूप में प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम, जैसे- यह लड़की, वह छात्र, ये जलेबियाँ इत्यादि।

क्रिया – किसी कार्य के करने या होने का बोध कराने वाले शब्द

  • अकर्मक क्रिया – जिन क्रियाओं को कर्म की आवश्यकता नहीं होती तथा जिनका असर कर्ता पर ही पड़ता है
  • सकर्मक क्रिया – जिन क्रियाओं का असर कर्म पर पड़ता है

अव्यय –

  • क्रिया विशेषण – क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द
  • संबंधबोधक – जो अव्यय संज्ञा या सर्वनाम के साथ दूसरे शब्दों का सम्बन्ध बताते हैं, जैसे- से पहले, के बाद इत्यादि।
  • समुच्चयबोधक या योजक – शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाले अव्यय, जैसे और, तथा, क्योंकि, इसलिए इत्यादि
  • विस्मयादिबोधक – विस्मय को प्रस्तुत करने वाले अव्यय, जैसे – अरे! ओह! अहा! छिः!
  • निपात – किसी पद के साथ लग कर उसमे विशेष बल उत्पन्न करने वाले अव्यय, जैसे – भी, ही, तो इत्यादि।

पद परिचय के कुछ उदाहरण

उदाहरण 1

Question

मैथिलीशरण गुप्त को साहित्यिक योगदान के लिए अनेक पुरस्कार मिले और उन्हें सराहा भी गया। रेखांकित पद के पद परिचय के लिए उचित विकल्प चुनिए

  • (a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
  • (b) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
  • (c) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
  • (d) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक

Answer

(d) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक

उदाहरण 2

Question

उनके राम मानवीय मर्यादाओं के प्रतीक हैं जिनके माध्यम से तुलसी ने उदात्त आदर्शों को प्रतिष्ठित किया।

रेखांकित पद के पद परिचय के लिए उचित विकल्प चुनिए

  • (a) अन्यपुरुष सर्वनाम, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
  • (b) अन्यपुरुष सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, सम्बन्ध कारक
  • (c) उत्तमपुरुष सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, सम्बन्ध कारक
  • (d) मध्यमपुरुष सर्वनाम, बहुवचन, पुल्लिंग, सम्बन्ध कारक

Answer

(b) अन्यपुरुष सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, सम्बन्ध कारक

उदाहरण 3

Question

सरला और शांति बहनें हैं।
रेखांकित शब्द का पद बताएं।
a. विस्मयादि बोधक अव्यय
b. कालवाचक क्रिया विशेषण
c. समुच्चयबोधक अव्यय
d. सार्वनामिक विशेषण

Answer

समुच्चयबोधक अव्यय

Pad parichay class 10 MCQ

उदाहरण 4

Question

यह सुन्दर खिलौना मुझे दो।
रेखांकित शब्द का पद बताएं।
a. व्यक्तिवाचक संज्ञा
b. स्थानवाचक क्रिया विशेषण
c. परिमाणवाचक विशेषण
d. गुणवाचक विशेषण

Answer

d. गुणवाचक विशेषण

उदाहरण 5

Question

तुम तो चले गए थे ।
दिए गए विकल्पों में से रेखांकित पद का सही पद परिचय चुनिए।
a. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन
b. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, बहुवचन
c. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन
d. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन

Answer

d. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन

यह उदहारण भी देखें

अन्य उपयोगी Links

Pad Parichay in Hindi Class 10

Padbandh MCQ With Answers | पदबंध MCQ उत्तर सहित डाउनलोड

Rachna ke Aadhar Par Vakya Bhed, Rupantaran – Hindi B Exam ki Tayyari

Alankar Class 9 Hindi-A

Total shares
0Shares

Leave a Comment