[Answered] अतिथि का पर्यायवाची शब्द | Atithi ka Paryayvachi Shabd

यहाँ हम ‘अतिथि का पर्यायवाची शब्द’ ( atithi ka paryayvachi shabd ) पर चर्चा करेंगे. पर सबसे पहले हम इस शब्द के अर्थ को जान लेते हैं.

‘अतिथि’ शब्द के बारे में

अतिथि। अर्थात जो आया हो। आगंतुक।  यदि आप के यहाँ आप के बुलाने पर या बिना बुलावे के कोई कुछ समय व्यतीत करने की इच्छा से पधारता है, तो उसे अतिथि कहते हैं।

कभी भगवान श्रीकृष्ण के यहाँ उनके बाल-सखा सुदामा अतिथि बन कर पधारे थे। कभी शबरी के जूठे बेर खा कर भगवान श्री राम ने उनका आतिथ्य स्वीकार किया था।

Sl_Noअतिथि का पर्यायवाची शब्द | Atithi ka Paryayvachi Shabd
1मेहमान
2पाहुन
3पाहुना
4अभ्यागत
5आगंतुक
6गृहागत
Atithi ka Samanarthi Shabd | अतिथि का समानार्थी शब्द

अतिथि देवो भवः

दोस्तों, आप ने यह ज़रूर सुना होगा :

अतिथि देवो भवः

इसका अर्थ होता है: अतिथि ईश्वर का रूप है।

भारतीय संस्कृति हमेशा से यह मानती और सिखाती आई है कि हमारे यहाँ जो भी आता है या आमंत्रित किये जाने पर आप के पास आया है, वह भगवान तुल्य है और उसका सम्मान तथा उसकी सेवा ईश्वर का रूप मानते हुए ही करनी चाहिए.

‘अतिथि’ शब्द का अर्थ

अतिथि का अर्थ होता है मेहमान। अर्थात वह जो किसी के पास स्वयं या बुलाने पर आता है. इसका उल्टा शब्द या विपरीत शब्द ‘मेज़बान’ होता है, यानि वह जो आतिथ्य का कार्य करता है या वह जिसके यहाँ मेहमान आता है.

‘अतिथि’ के पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग

मेहमान- आतिथ्य के महंगे इंतज़ाम से मेहमान काफी खुश दिखाई दे रहे थे.

पाहुन- पहले तो पाहुन की बहुत इज़्ज़त हुई मगर बाद में उनके कारनामों का पता चलने पर थू -थू भी हुई.

आगंतुक- दया की भीख मांगने पर राजा ने आगंतुक को शरण दे दिया.

गृहागत- भगवान श्रीकृष्ण ने कहा, “गृहागत ईश्वर स्वरुप हैं, उनका सम्मान करना हमारा धर्म है.”

अभ्यागत- राजन अभ्यागत की रक्षा के लिए युद्ध भी करने को तैयार थे.

‘अतिथि’ का अंग्रेजी शब्द | English Words for ‘Atithi’

Guest

Visitor

अतिथि, आतिथ्य, और आतिथेय में क्या अंतर है?

अतिथि‘ एक संज्ञा शब्द है। इसका अर्थ है मेहमान। अर्थात जो किसी के यहाँ कुछ समय व्यतीत करने हेतु आया हो।

आतिथ्य‘ वह क्रिया है जो अतिथि के सत्कार हेतु निभाई जाती है। कभी-कभी मेहमान को प्रदान करने वाली वस्तुओं के अर्थ में भी ‘आतिथ्य’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। ‘आतिथ्य’ को हम मेहमान-नवाजी भी कह सकते हैं।

आतिथेय वह व्यक्ति कहलाता है जो घर आये अतिथि का स्वागत-सत्कार करता है। या मेहमान-नवाजी निभाने का दायित्व जिस पर हो। ऐसे व्यक्ति या परिवार या इकाई को हम मेज़बान कहते हैं।

तीनो शब्द ही संज्ञा शब्द हैं।

FAQs


मेहमान का पर्यायवाची शब्द क्या है?

मेहमान शब्द के पर्यायवाची हैं:
अतिथि
आगंतुक
पाहुन
गृहागत
अभ्यागत

अतिथि किसे कहते हैं?

यदि किसी के यहाँ कोई बुलावे या बिना बुलावे के कुछ समय बिताने के लिए आता है तो उसे अतिथि या मेहमान कहा जाता है।

अतिथि का वाक्य क्या होगा?

जगन को अतिथि सत्कार में बहुत आनंद आया।
अतिथि ने भोजन के बाद एक लम्बी डकार ली।
राजा अच्छी तरह समझते थे कि अतिथि ईश्वर का स्वरुप होता है, इसलिए पूरे मन से उसकी सेवा करनी चाहिए।

मेहमान का बहुवचन क्या होगा?

मेहमान शब्द का बहुवचन भी मेहमान ही होता है। निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ने से यह बात समझ आ जाती है:
मेहमान चला गया।
सारे मेहमान चले गए।

अतिथि कैसे लिखते हैं?

अतिथि  शब्द की वर्तनी इस प्रकार है:
अ + त +इ +थ +इ

क्या ‘अतिथि’ संज्ञा शब्द है?

हाँ, ‘अतिथि’ एक संज्ञा शब्द है।

ये भी पढ़ें

पर्यायवाची शब्द टेस्ट | Paryayvachi Shabd Test | Score 10/10

Arjun ka Paryayvachi Shabd

कली-का-पर्यायवाची-शब्द-shabdvyom.in

गुफा का पर्यायवाची शब्द | Gufa ka Paryayvachi Shabd?

समुद्र का पर्यायवाची क्या है ? | Samudra ka Paryayvachi Kya Hai? | एक जादुई Trick

‘पत्ता’ के  8 पर्यायवाची शब्द [ Patta ka Paryayvachi Shabd ]: ऐसे पढ़ें कि फिर कभी ना भूलें !

Madhur ka Paryayvachi Shabd तथा अन्य जानकारियां | 6 Precise Words

Hriday ka Paryayvachi Shabd | ह्रदय का पर्यायवाची शब्द – दिल लगा कर पढ़ें

Total shares
0Shares

Leave a Comment