क्या आप ‘जल्दबाजी’ शब्द के 7 पर्यायवाची [Jaldbaji ka Paryayvachi Shabd ] बता सकते हैं? | शब्द-ज्ञान बढ़ाने के आसान तरीके

यहाँ हम Jaldbaji ka Paryayvachi Shabd विषय पर बात करेंगे। साथ ही शब्द-ज्ञान को बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। अपने शब्द-ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमें कुछ आदतें डालनी पड़ती हैं।

शब्द-ज्ञान कैसे बढ़ाएं

पढ़ने की आदत

सबसे पहले, हमें पढ़ने की आदत बनानी चाहिए। ज्यादा पढ़ने से हमें नित्य नए शब्दों की जानकारी होती है। इसलिए दोस्तों, पढ़ने की आदत डाल लीजिये। पढ़ने में जरूरी नहीं कि किसी विशेष किस्म की पुस्तक ही पढ़ी जाए ।

यदि आपका झुकाव  कहानियां पढ़ने में है  तो कहानियों को पढ़ें  यदि कविता में आपकी रुचि है  तो पुराने और नए कवियों की कविताएं पढ़ें, फिल्म, क्रिकेट, विज्ञान  या जो भी क्षेत्र आपको आकर्षित करें  उसके बारे में जमकर पढ़ें । 

सोचने की आदत

दूसरे, पढ़ने के अलावा आपको सोचने की आदत भी डालनी होगी . आदत बन जाने पर आपको कुछ भी भी लिखते समय शब्दों की कमी महसूस नहीं होगी और आप भाषा को अपनी आवश्यकता के अनुसार ढाल सकेंगे। सोचने व कल्पना की उड़ान से मस्तिष्क स्वयं ही नए शब्दों को ढूँढ़ने, उनका प्रयोग करने तथा उन्हें याद रखने में माहिर हो जाता है।

लेखन में प्रयोग

शब्द-ज्ञान को बढ़ाने का तीसरा उपाय यह है कि नए शब्दों, शब्द समूहों और मुहावरों का प्रयोग हम निरंतर अपने लेखन में करते रहें। लिखने के समय सोचना पड़ता है। इस वजह से प्रयोग किये हुए शब्द जल्दी विस्मृत नहीं होते।

Featured image was prepared on CANVA

‘जल्दबाजी’ के पर्यायवाची शब्द कैसे ढूँढ़े [Jaldbaji ka Paryayvachi Shabd]

इस वाक्य को देखें:
मैं जल्दबाजी में निकल गया।
क्या ‘जल्दबाजी’ शब्द में परिवर्तन करके आप इस वाक्य को अलग तरीके से लिख सकते हैं ?
आइए कोशिश करते हैं:

‘जल्दबाजी’ के लिए हम ‘हड़बड़ी’ शब्द का प्रयोग कर सकते हैं
मैं हड़बड़ी में निकल गया।

हम ऐसे भी लिख सकते हैं:
मैं तुरत-फुरत में निकल गया।

जल्दबाजी के लिए कुछ और शब्दों का प्रयोग इस तरह से किया जा सकता है:
मैं आनन-फानन में निकल गया।
मैं अफरा-तफरी में निकल गया।
मैं शीघ्रता से निकल गया।
मैं उकताहट में निकल गया।
मैं उतावलेपन में निकल गया।

दोस्तों आप यकीन नहीं करेंगे ऐसे कई और शब्द हैं जो हम ‘जल्दबाजी’ की जगह पर प्रयोग कर सकते हैं ।

सब कुछ आपके सोचने की शक्ति और लेखन कला में आप कितने परिपक्व हैं इसके ऊपर निर्भर करता है ।

‘जल्दबाजी’ के पर्यायवाची शब्द

Sl_Noजल्दबाजी का पर्यायवाची शब्द | Jaldbaji ka Paryayvachi Shabd
1हड़बड़ी
2तुरत-फुरत
3आनन-फानन
4अफरा-तफरी
5शीघ्रता
6उकताहट
7उतावलेपन
Jaldbaji ka Samanarthi Shabd | जल्दबाजी का समानार्थी शब्द

‘जल्दबाजी’ शब्द पर एक कहानी

यात्रियों से खचाखच भरी भागलपुर एक्सप्रेस अपने गंतव्य की ओर बढ़ी जा रही थी। सीटों पर तो लोग बैठे ही थे, सीटों के बीच में भी जहां जगह थी वहां लोग खड़े हो गए थे। यहां तक कि नीचे भी लोग बैठे हुए थे।

ट्रेन किऊल जंक्शन पर दो मिनट के लिए रुकी और फिर से चल पड़ी।

नीचे बैठे एक यात्री ने ताश की गड्डी निकाली। उसने रुमाल बिछाया और पूछा, “कोई खेलना चाहता है?” दो लोगों ने रुचि दिखाई और उसके पास बैठ गए।

एक और खिलाड़ी की कमी थी। ताश की गड्डी लिए हुए व्यक्ति ने खड़े लोगों के चेहरों की ओर देखा और पूछा, ” है कोई खेलने वाला?”

एक व्यक्ति जो खड़े-खड़े हाँफ रहा था, उसने हामी भरी और बैठ गया। खेल के आयोजक ने पूछा, ” भागलपुर तक जाओगे ?”
हाँफते हुए व्यक्ति ने कहा, ” नहीं, अगले स्टेशन पर उतर जाऊंगा। आधा घंटा लगेगा। “

” इतना हाँफ क्यों रहे हो ? लगता है पिछले स्टेशन पर दौड़ते-दौड़ते ट्रेन में चढ़े हो। “

इस पर उस आदमी ने कहा, ” अरे भाई साहब क्या बताऊं? मैं किसी और को ट्रेन में चढ़ाने आया था। वो तो नहीं चढ़ पाए लेकिन मैं दौड़ते-दौड़ते जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ गया। “

इतना सुनते ही आसपास के लोग जोर से हँस पड़े, पर ताश का खेल शुरु हो चुका था।

ये भी पढ़ें

पर्यायवाची शब्द टेस्ट | Paryayvachi Shabd Test | Score 10/10

हाथी का पर्यायवाची शब्द | Hathi ka Paryayvachi Shabd | 9 Words, Last 5 are Uncommon

‘Mor ka Paryayvachi Shabd’ पर 5 Important Questions | Answers के साथ

चंदा के 15+ पर्यायवाची शब्द | 15+ Chanda ka Paryayvachi Shabd

राजा का पर्यायवाची शब्द | Raja ka Paryayvachi Shabd in Hindi | 10+ Words

Dusht ka Vilom Shabd | दुष्ट का विलोम शब्द इनमे से कौन सा है?

Total shares
0Shares

Leave a Comment