इस पोस्ट में ‘ह्रदय’ शब्द के समानार्थी [ hriday ka paryayvachi shabd ] बताये गए हैं। पर उन्हें जानने से पहले इस शब्द के अर्थ को विस्तार पूर्वक जानेंगे।
इसके अंग्रेजी शब्द तथा अन्य links भी साझा किये जाएंगे।
पोस्ट के अंत में ‘ह्रदय’ शब्द से सम्बंधित एक मर्मस्पर्शी कहानी भी है।
तो आइये जानते हैं कि ह्रदय का पर्यायवाची शब्द क्या है।
Featured image created on Canva
Sl_No | ह्रदय का पर्यायवाची शब्द | Hriday ka Paryayvachi Shabd |
1 | मानस |
2 | उर |
3 | अंतःकरण |
4 | दिल |
5 | अंतस |
6 | कलेजा |
7 | हिय |
8 | चित्त |
9 | मन |
‘ह्रदय’ शब्द का अर्थ
यदि हम ‘ह्रदय’ शब्द के शाब्दिक अर्थ की चर्चा करें तो यह शरीर का वह अंग है जो पूरे शरीर में रक्त को संचालित करता है। इसके धड़कने से ही जो चाप उत्पन्न होता है उसके फलस्वरूप रक्त धमनियों में प्रवाहित होता है।
परन्तु साहित्य में इसे थोड़े से भिन्न अर्थ में प्रयोग किया जाता है।
हम कहते हैं, “मैं दिल से आप का धन्यवाद करता हूँ।” इससे पता चलता है कि दिल या ह्रदय का सीधा सम्बन्ध मन की गहराई से है।
कुछ और उदाहरण देखते हैं:
- उसने ह्रदय से ईश्वर को पुकारा।
- समस्त बातों को सुनने के बाद उसका अंतःकरण शुद्ध हो गया। कोई दुर्भावना शेष न रही।
- जब चित्त अच्छा हो तो तन स्वयं ही स्वस्थ होने लगता है।
इन सबके अतिरिक्त आप ने ‘पूरब-पश्चिम’ फिल्म का मुकेश द्वारा गया ये गीत तो सुना ही होगा :
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे, तड़पता हुआ कोई छोड़ दे …..
उपरोक्त वाक्यों से यह तात्पर्य निकलता है कि साहित्य में ‘ह्रदय’ शब्द का प्रयोग अधिकांशतः अंतःकरण या अंतरात्मा के अर्थ में ही किया जाता है।
‘ह्रदय’ शब्द से जुड़ी एक मर्मस्पर्शी कहानी
जब मैं अपने छुट्टी के आवेदन को ले कर बॉस के कमरे में पहुँचा तो मुझे काफी हिचकिचाहट हो रही थी। पर इस बार जब से बॉस छुट्टी से लौटे थे उनका मिज़ाज़ बदला बदला सा लग रहा था। मैंने उन्हें बताया कि गाँव में बाबूजी बीमार थे, इसलिए छुट्टी चाहिए थी। उन्होंने मेरे आवेदन को देखा और उसे तुरंत मंज़ूर कर दस्तखत सहित मुझे पकड़ा दिया। मैं अकबकाया सा खड़ा था।
बॉस ने कहा, ” ज़रूर जाइये, बाबू जी का अच्छे से इलाज़ कराइये। छुट्टी की चिंता मत कीजियेगा। ज़रुरत पड़ी तो छुट्टी बढ़ाई जा सकती है। “
मैं बस उनके चेहरे को ही देखे जा रहा था।
इसके बाद बॉस ने मुझे बैठा कर यह कहानी सुनाई:
माँ बेटे को फ़ोन पर समझाया करती थी, ” बेटा तू आ जा, यहाँ कोई नौकरी कर लेना।
पर बेटा दूर एक शहर में नौकरी करता था। उसे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने थे। वह माँ से कहता, ” माँ, चिंता मत करो आ जाऊँगा, पहले ज़रा पैसे कमा लूँ।” माँ के ज़िद करने पर बेटा अक्सर फ़ोन काट दिया करता था।
एक बार उसे एक अज्ञात नंबर से फ़ोन आया। जब उसने फ़ोन उठाया तो उसे अपने गाँव के पड़ोसी शंकर चाचा की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने रोते – रोते बताया कि उसके माँ की तबियत बेहद खराब है, बिलकुल अब-तब वाली हालत है। बेटे को यह भी पता चला कि गाँव वाले मिल कर उन्हें अस्पताल ले गए थे। माँ के दिल का ऑपरेशन होने वाला था।
उसने खबर भिजवाई कि डॉक्टर पैसे की चिंता ना करें और जल्द-से-जल्द ऑपरेशन की तैयारी करें।
तीसरे दिन बेटा बाहर ही बाहर अस्पताल में पहुंचा। ऑपरेशन हो चुका था। शंकर चाचा ने अत्यंत दुःख के साथ बताया कि माँ को बचाया नहीं जा सका। बेटा दौड़ते-भागते ऑपरेशन-थिएटर में जा पहुंचा। उसने किसी की नहीं सुनी और दरवाजे को धकेल कर अंदर घुस गया.
माँ का बेजान शरीर ऑपरेशन-टेबल पर पड़ा हुआ था।
बदहवास बेटा दौड़ा और चौखट से चोट खा कर औंधे मुँह गिर पड़ा।
तभी उसे माँ की आवाज सुनाई पड़ी, “बेटा, तुझे चोट तो नहीं आयी?”
चौंक कर बेटा उठा और माँ के शरीर की ओर देखा। उसे लगा आवाज माँ के दिल से आयी थी। उसने ध्यान से देखा। पर शरीर तो बिलकुल बेसुध पड़ा था। यमदूत अपना काम कर चुके थे।
**************************************
इतनी कहानी सुनाने के बाद बॉस ने कहा, ” वह बेटा मैं ही हूँ.”
मैं कभी अपनी छुट्टी के आवेदन पत्र को तो कभी बॉस के चेहरे को देख रहा था।
‘ह्रदय’ के अंग्रेजी शब्द
- heart
- soul
- core
- hub
ये भी पढ़ें
Bahut ka Paryayvachi Shabd | बहुत के 20+ पर्यायवाची शब्द जानें
[Answered] अतिथि का पर्यायवाची शब्द | Atithi ka Paryayvachi Shabd
आज का पर्यायवाची शब्द – विभिन्न दृष्टिकोण | Aaj ka Paryayvachi Shabd | 6 Close Synonyms
चंदा के 15+ पर्यायवाची शब्द | 15+ Chanda ka Paryayvachi Shabd
An Engineer by degree, R Chandra is an avid writer with over 200 posts under his belt, crafting content in both English and Hindi. His expertise spans across academia, vocabulary, self-improvement and humor. When not writing, you’ll find him brainstorming story outlines, catching up with old friends, or dreaming up new ways to earn online. He also dabbles in life automation, exploring innovative methods to streamline and enhance daily living.