इस पोस्ट में हम ‘शिक्षक’ के पर्यायवाची शब्दों [ shikshak ka paryayvachi shabd ] पर चर्चा करेंगे।
हर बार की तरह शिक्षक शब्द का अर्थ पहले अच्छी तरह समझेंगे। इसके बाद पर्यायवाची शब्दों को जानेंगे।
एक रोचक कहानी के प्रस्तुतीकरण के साथ इस शब्द के समानार्थी शब्दों का वाक्य-प्रयोग करना भी बताया जाएगा।
Featured image created on CANVA
‘शिक्षक’ शब्द को जानिये
शिक्षक शब्द का अर्थ होता है शिक्षा देने वाला या विद्या प्रदान करने वाला।
जो भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करता है उस पर उस शिक्षा का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई न कोई सकारात्मक प्रभाव पड़ता ही है। महान लोगों का यह विचार भी है कि विद्या से बड़ा कोई धन नहीं होता है।
तो इतनी मूल्यवान वस्तु दान करने वाले व्यक्ति से अधिक महत्वपूर्ण तो कोई हो ही नहीं सकता।
किसी ने ठीक ही कहा है,
“एक शिक्षक वह मोमबत्ती है जो दूसरों के मार्ग को प्रकाशित करने हेतु स्वयं जल जाती है। “
शिक्षक के पर्यायवाची शब्द [ Shikshak ka Paryayvachi Shabd ]
शिक्षक के पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं:
Sl_No | शिक्षक का पर्यायवाची शब्द | Shikshak ka Paryayvachi Shabd |
1 | अध्यापक |
2 | आचार्य |
3 | गुरु |
4 | मार्गदर्शक |
5 | उस्ताद |
6 | अवबोधक |
7 | प्रशिक्षक |
शिक्षक’ के पर्यायवाची शब्दों से वाक्य रचना
- अध्यापक – सच्चा अध्यापक वही होता है जो विद्यार्थियों को विद्यादान देना अपना धर्म समझता है।
- गुरु – गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य अर्जुन थे।
- मार्गदर्शक – एक कुशल मार्गदर्शक सर्वप्रथम अपने शिष्य को चरित्र का पाठ पढ़ाता है।
- आचार्य – आचार्य ने सारे बच्चों को अलग-अलग कार्य दिया।
- उस्ताद – हमारे उस्ताद तबले के विशेषज्ञ थे।
- अवबोधक – अवबोधक आप को लक्ष्य हासिल करने का सही ज्ञान देता है।
- प्रशिक्षक – प्रशिक्षक ने नवीन को पुराने बॉल से स्विंग करने के गुर बताये।
अभ्यास केलिए
प्रश्न
A. इन चार विकल्पों में तीन का अर्थ एक समान है। चौथे शब्द को चुनिए।
- विद्यालय
- पाठशाला
- शिक्षालय
- आचार्य
B. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘अध्यापक’ का समानार्थी नहीं है?
- शिक्षक
- अध्यक्ष
- आचार्य
- गुरु
C. इनमे से कौन सी वर्तनी सही है?
- अध्यात्मीक
- आध्यात्मिक
- अध्यात्मिक
- आधयात्मक
D. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें:
- शिक्षा : …… = विद्या : विद्यार्थी
- गुरु : शिष्य = विद्वान : ………….
- दीक्षा : ……… =शिक्षा : शिक्षित
- उल्टा : सीधा = .…….. :निरक्षर
- पढ़ना : पढ़ाना = सीखना : ……..
E. इनमे से कौन सा वाक्य शुद्ध है:
- ऐसे शिक्षक मुझे आज तक नहीं मिला।
- ऐसी शिक्षक मुझे आज तक नहीं मिला।
- ऐसे शिक्षक मुझे आज तक नहीं मिले।
- ऐसा शिक्षक मुझे आज तक नहीं मिले।
उत्तर
A-4,
B-2,
C-2,
D
- शिक्षार्थी
- मूर्ख
- दीक्षित
- साक्षर
- सिखाना
E-3
शिक्षक’ शब्द से सम्बंधित एक कहानी
गुरुदीप सर हमें हिंदी पढ़ाते थे। उनके पढ़ाने की शैली दूसरे शिक्षकों से बिलकुल अलग थी। वे किताब को पहले एक ऒर रख देते थे और पाठ के विषय के बारे में कुछ बात करते थे।
पाठ पढ़ाते समय वे कुछ किस्से, कहानियां तथा चुटकुले सुनाया करते थे। उस बीच वे पाठ का एक-एक अंश पढ़ाते और समझाते भी रहते थे। उनका पीरियड कब पूरा हो जाता पता ही नहीं चलता था। उनसे पढ़ने और सीखने का मज़ा ही अलग था।
शरारतें
लेकिन कक्षा में दो-तीन शरारती छात्र भी थे। जब भी सर बोर्ड पर कुछ लिखने के लिए मुड़ते तो पिछली बेंचों पर बैठे वे छात्र शोर मचाने लगते। जैसे ही सर पलटते वे बिलकुल चुप हो जाते जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं।
गुरुदीप सर को अच्छी तरह से पता था कि वे बच्चे कौन हैं। पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। जब बोर्ड पर लिखना ज़रूरी होता तभी वे मुड़ते, अन्यथा नहीं।
एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि पीछे बैठे लड़कों ने ज्यादा ही शैतानी शुरू कर दी।
जैसे ही सर बोर्ड पर लिखने के लिए पलटे, राघव, तनुज और आइनूल शोर मचाने लगे. गजब तो तब हो गया जब सर के ऊपर चाक का एक टुकड़ा फेंका गया।
दंड
सर वापस मुड़े। उनके चेहरे पर क्रोध की रेखाएं उभर आईं थीं। लेकिन सर कुछ कहते इससे पहले हमे एक और आवाज सुनाई पड़ी।
यह आवाज प्रिंसिपल सर की थी। वे कभी-कभी स्कूल में चारो ओर घूम-घूम कर मुआयना किया करते थे। उन्होंने क्लास के पिछले दरवाजे पर खड़े हो कर सबकुछ देख लिया था। यहाँ तक कि तनुज को चाक फेंकते हुए भी।
उन्होंने गरजते हुए कहा, ” तनुज, आइनूल और राघव तुम तीनो मेरे साथ ऑफिस में आओ “
फिर वो गुरुदीप सर की ओर घूमे और बोले, “अभी, तुरंत इनके पेरेंट्स को बुलवाइए।” फिर जोर देते हुए उन्होंने दोहराया, “अभी…मतलब अभी “
प्रधानाध्यापक और तीनों बच्चे राघव तनुज तथा आइनूल प्रिंसिपल-ऑफिस की ओर चले गए. पीछे-पीछे गुरुदीप सर भी थे। सर की आवाज़ हमें सुनाई दे रही थी, ” सर प्लीज छोड़ दीजिए, बच्चे हैं, भविष्य का सवाल है सर…. प्लीज. “
सर ने बचा लिया
हाफ टाइम की बेल बज गई थी. हम लोग भी प्रिंसिपल-ऑफिस के बाहर से सारा नजारा देखने लगे। तीनों के मम्मी पापा भी आ गए।
काफी देर तक बहसबाजी चलती रही। प्रिंसिपल साहब किसी कीमत पर माफी देने को तैयार नहीं थे। आखिरकार गुरदीप सर के बहुत मिन्नतें करने के बाद तीनों छात्रों को मात्र एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया। पर वो स्कूल से निकाले जाने से बच गए।
हम सभी छात्रों के मानस पटेल पर हमेशा के लिए यह घटना अंकित हो गई. राघव, आइनूल और तनुज ने फिर कभी वैसी शरारतें करने की जुर्रत नहीं की।
***************************************************
राज़
लेकिन पिछले दिनों एक आश्चर्यजनक बात हुई। सालों के बाद गुरुदेव सर से फिर मुलाकात हुई। अब तो वो अवकाश प्राप्त कर चुके हैं। मैं और दो हमारे ही समय के छात्र उनके घर मिलने गए थे।
हमें आश्चर्य तब हुआ जब गुरुदीप सर ने यह बताया कि बचपन की वो घटना छात्रों को सही रास्ता दिखाने के लिए उनकी और प्रिंसिपल साहब की एक मिली-जुली योजना थी।
FAQs
अध्यापक का पर्यायवाची शब्द क्या है?
शिक्षक
आचार्य
गुरु
उस्ताद
प्रशिक्षक
मार्गदर्शक
विद्यार्थी का पर्यायवाची शब्द क्या है?
छात्र
शिक्षार्थी
ज्ञानार्थी
शागिर्द
शिष्य
चेला
शिक्षा का शाब्दिक अर्थ क्या है?
‘शिक्षा’ शब्द संस्कृत से हिंदी में आया है। मूल शब्द ‘शिक्ष्’ है। इसका अर्थ होता है सीखना या / और सिखाना। इसलिए इससे जब ‘शिक्षक’ शब्द बनता है तो उसका अर्थ ‘शिक्षा देने वाला होता’ है। जब इससे ‘शिक्षार्थी’ शब्द बनता है तो उसका अर्थ ‘शिक्षा चाहने या ग्रहण करने वाला’ होता है।
शैक्षणिक और शैक्षिक में क्या अंतर है?
शिक्षा निरंतर चलने वाली एक व्यापक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत व्यक्ति जानता एवं सीखता रहता है। ‘शैक्षिक’ शब्द का अर्थ ‘शिक्षा सम्बन्धी’ होता है।
दूसरी ओर शिक्षण एक ऐसी गतिविधि है जिसके अंतर्गत अध्यापक या मार्गदर्शक की देख-रेख में छात्र अध्ययन करते हैं या नए कौशल सीखते हैं एवं उनका अभ्यास करते हैं। ‘शैक्षणिक’ शब्द का अर्थ ‘शिक्षण सम्बन्धी’ होता है।
उपरोक्त परिभाषा से यह ज्ञात होता है कि शिक्षण शिक्षा का ही एक भाग है।
शिक्षक को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
- Teacher
- Lecturer
- Professor
- Mentor
- Guide
- Coach
इन Links को Visit करें
Bahut ka Paryayvachi Shabd | बहुत के 20+ पर्यायवाची शब्द जानें
Kusum ka Paryayvachi Shabd | आप कुसुम के कितने पर्यायवाची शब्द बता सकते हैं?
राजा का पर्यायवाची शब्द | Raja ka Paryayvachi Shabd in Hindi | 10+ Synonyms
fकामचोर के 6 पर्यायवाची शब्द [ Kamchor ka Paryayvachi Shabd ] याद करने से पहले अर्थ जानिये
पर्यायवाची शब्द टेस्ट | Paryayvachi Shabd Test | Score 10/10
An Engineer by degree, R Chandra is an avid writer with over 200 posts under his belt, crafting content in both English and Hindi. His expertise spans across academia, vocabulary, self-improvement and humor. When not writing, you’ll find him brainstorming story outlines, catching up with old friends, or dreaming up new ways to earn online. He also dabbles in life automation, exploring innovative methods to streamline and enhance daily living.